जनसागर टुडे
आजमगढ़ /सूरज सिंह – किन्हीं कारणों से जो लोग प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में स्नान नहीं कर सके, उन्हें संगम का जल जिले में ही उपलब्ध होगा। फायर ब्रिगेड के वाहन से आए इस जल का वितरण गुरुवार को सुबह साढ़े 9 बजे से पुलिस लाइन परिसर में होगा। इस दौरान सुरक्षा की भी व्यवस्था रहेगी।प्रयागराज महाकुम्भ-2025 त्रिवेणी संगम के पवित्र अमृत जल का रिजर्व पुलिस लाइन्स, आजमगढ़ में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराए जाने के सन्दर्भ में। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के सफल समापन उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में जनपद आजमगढ़ के जो श्रद्धालु, महानुभाव एवं पुलिस तथा प्रशासन कर्मी विभिन्न कारणों से प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान लाभ प्राप्त नहीं कर सके, उन श्रद्धालुओं के लिए त्रिवेणी संगम, महाकुंभ -2025 प्रयागराज का पवित्र अमृत जल अग्निशमन विभाग के फायर टेण्डर के माध्यम से जनपद आजमगढ़ लाया गया है। जिसका वितरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे से करेंगे। पुलिस ने श्रद्धालुओं व आम जनमानस से अनुरोध किया है कि वे अपना-अपना जल पात्र साथ लाकर पुलिस लाइन्स, जनपद आजमगढ़ से त्रिवेणी संगम प्रयागराज का पवित्र अमृत जल प्राप्त कर, स्नान लाभ प्राप्त करें और संगम के पवित्र जल से आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त करें।