फल सब्जी मण्डी की दुकानें चढ़ी भृष्टाचार की भेंट
धर्मेंद्र लोधी की रिपोर्ट 

डिबाई। डिबाई नगर की फल सब्जी मण्डी में आवंटित दुकानों का विवाद दिनों-दिन बढता जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार डिबाई नवीन अनाज मण्डी में मौजूद सब्जी मण्डी की दुकानों के दोबारा क्रमांक नम्बर बदलने के पीछे मण्डी प्रशासन की नीयत पर सवाल
सूत्रों की मानें तो इन दुकानों की नीलामी 2011 में चुकी थी और और सभी दुकानदारों से नीलामी के बाद आधी रकम जमा भी करा ली गई थी लेकिन मण्डी प्रशासन द्वारा एक दो दुकानदार को छोड़कर ज्यादातर दुकानदारों को दुकानों की चाबी नहीं दी गई थी।
लेकिन मण्डी प्रशासन द्वारा अचानक उन सभी दुकानों के क्रमांक नम्बर बदले जाने से फल सब्जी मण्डी के आढती मण्डी सचिव से मिले तो मण्डी सचिव द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया जिसके कारण सभी आढतियों द्वारा मण्डी प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाकर मण्डी प्रशासन की नीयत पर भी सवाल उठा रहे हैं।