आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक
–मिलजुलकर मनाएं होली व ईद- एसडीएम
जनसागर टुडे गगन बसल
जहाँगीराबाद। कस्बा चौकी में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम अनूपशहर के नेतृत्व में बुलाई गई बैठक में आगामी होली व ईद के त्यौहार को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में क्षेत्राधिकारी अनूपशहर गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोग शांति व आपसी सौहार्द से होली व ईद का त्यौहार मनाएं। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी। बैठक में मौजूद एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल ने कहा कि बाजार में सुबह 9 बजे के बाद बड़े वाहनों की एंट्री बंद रहने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों को भी दुकान के बाहर सड़क पर सामान न रखने के निर्देश दिए गये। नियमों का उलंघ्घन करने पर कोतवाली प्रभारी को कार्यवाही करने के निर्देश भी सीओ अनूपशहर ने दिए हैं। पालिकाध्यक्ष किशनपाल सिंह लोधी ने रमज़ान के माह में विशेष रूप से सफाई व पेयजल व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया है। बैठक में कोतवाली प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी, कस्बा चौकी इंचार्ज नितिन जावला, उपनिरीक्षक अंकुर गुप्ता, अर्पित चौधरी, अंकित धनखड़, मौ. सुलेमान, भाजयुमो नगराध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा नगराध्यक्ष कैलाश सैनी, अजय बंसल, गौरव सिसौदिया, शहर ईमाम सैय्यद कलीमुर्रह्मान, नईम अंसारी, मुफ़्ती खालिद, हाजी खालिद सिद्दीकी, वेदप्रकाश अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, इकराम प्रधान, गौरव सैनी, नरेश बंसल, मौ. इज़हार, सुहैल अली, पिंटल गोयल, हरिओम निर्भय, शशांक सिंघल, आशीष गोयल, इंतज़ार खान, राकेश सैनी, रामौतार, संजय सैनी, पीयूष, मोनू आदि सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।