साहिबाबाद -न्यू करेहड़ा कॉलोनी मुख्य सड़क पर डांस क्लास चला रहे साहिल अपनी प्रतिभा से सिर्फ अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गाजियाबाद का नाम रोशन कर रहे है -आपको बता दे कि
शहर गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में रहने वाले साहिल दी स्टार जो की डांस के बहुत बड़े मास्टर है। साहिल ने बॉडीबिल्डिंग का संगठन के 9th स्टील मैन ऑफ़ द इंडिया में पार्टिसिपेट किया था। एक वर्ग में वह प्रथम गोल्ड मेडलिस्ट आए हैं और दूसरी कैटेगरी में वह सेकंड प्लेस पर विजेता बन चुके है !

साहिल ने अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत शालीमार गार्डन में फिटनेस हाउस जिम में की है उनके गुरु हसमुद्दीन खान जो कि मिस्टर वर्ल्ड रह चुके हैं। इन्होंने अपनी ट्रेनिंग इनके अंदर की है।