मेरठ/जानी खुर्द– दिल्ली देहरादून बाईपास स्थित एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की एक छात्रा को होटल में ले जाकर कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रशिक्षु डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली देहरादून हाइवे पर स्थित एक मेडिकल कॉलेज में दिल्ली की एक युवती एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा है।आरोप है कि कॉलेज में ही एमबीबीएस थर्ड ईयर में पढ़ने वाला छात्र देव उत्कर्ष सागर ने गत पंद्रह दिन पूर्व ने छात्रा छाया काल्पनिक नाम को होटल में ले गया।आरोप है कि देव उत्कर्ष ने छात्रा को कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया और जब वह नशे में हो गई तो उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ की।घटना की शिकायत छात्रा ने अपने परिजनों से की तो परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई।घटना में बीस फरवरी को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।आरोप है कि थाना पुलिस सुभारती के मालिक के दबाव में आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही।घटना पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस हरकत में आई और रविवार देर शाम आरोपी देव उत्कर्ष सागर को हिरासत में ले लिया।पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी पर कार्यवाही में जुटी हुई है।