गाजियाबाद-सदस्य सलाहकार समिति सिविल हिंडन एयरपोर्ट अथॉरिटी अजय गुप्ता ने कहा कि पूर्व सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री वर्तमान में मिजोरम राज्य के राज्यपाल माननीय जनरल वी-के-सिंह,जिन्होंने अपने कार्यकाल के 10 साल में गाजियाबाद की काया पलट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी,और आज भी वह गाजियाबाद की जनता के लिए दृढ़ता के साथ खड़े हैं,गाजियाबाद के विकास की डोर में अपने कार्यकाल में एक और पंख लगाते हुए,उन्होंने गाजियाबाद को एक और तोहफा दिया है,
उन्होंने जनता से वादा किया था,हिंडन हवाई अड्डे पर सिविल एंक्लेव बनवाकर यहां से सिविल उड़न शुरू करवाने का वादा किया था,लेकिन.G.M.Rऔर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडियाA.A.I के मध्य चल रहे, मतभेद और कोर्ट के मामले के चलते हुए,गाजियाबाद के विकास में बाधाऐ उत्पन्न हो रही थी,जनरल वी के सिंह ने कोर्ट केस मामले को समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाई,उन्होंने.G.M.R से कोर्ट केस वापस लेने के लिए आग्रह किया था,और अब.G.M.R ने केस वापस ले लिया,परिणाम स्वरूप हिंडन एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी का विस्तार करते हुए नए हवाई रूट चालू करवाए थे,इनमें मुख्य रूप से एयर इंडिया एक्सप्रेस की हिंडन से गोवा की सीधी फ्लाइट शामिल हो गई,और आने वाले दिनों में आकाशा,और इंडिगो की फ्लाइट भी शामिल हो जाएगी,उनके प्रयास मे लखनऊ बनारस और प्रयागराज की फ्लाइट भी शामिल करने का आग्रह किया था,जिसके स्वीकार करने के पश्चात जनता इसका भी लाभ ले सकेगी,इससे पहले जनरल वी के सिंह द्वारा फ्लाई बिग की हिंडन एयरपोर्ट से कनेक्ट करवाई गई थी,इसके साथ ही भूमि को सिविल एंक्लेव के लिए लीज पर दिलवाया गया,प्लेन पार्क करने का स्थान,जो वायु सेवा की जमीन है,उसकी मरम्मत कराई,जिससे सिविल फ्लाइट पार्क हो सके,यात्रियों सुविधा का भरपूर लाभ मिल सके,इन सब से समय और पैसे की बचत के साथ-साथ हिंडन एयरपोर्ट यात्रा और ज्यादा सुगम होने वाली है ! जनरल वी के सिंह का गाजियाबाद की जनता से गहरा दिल का रिश्ता है,चाहे वह कहीं भी हो गाजियाबाद के विकास और निस्वार्थ जनसेवा के लिए सदैव तत्पर पर तैयार रहेंगे,उड़ते हुए पंछी को डाल से ज्यादा अपने पंखों पर भरोसा होता है !