ग्राम धमरावली प्रकरण
*अनुसूचित जाति के लोगों ने एससी/ एसटी आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना के साथ वार्ता कर न्याय दिलाने की, अपील*
दलित समाज का मामला अब पहुंचा एसटी/एसटी आयोग के दरबार में लगाई न्याय की गुहार
बुलंदशहर :कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम धमरावली में अनुसूचित जाति समाज के लोगों के साथ दबंग ठाकुर समाज के लोगों द्वारा किए गए अत्याचार के संबंध में आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना के साथ वार्ता कर न्याय दिलाने की अपील की है। शुक्रवार को गांव का एक प्रतिनिधि मंडल ने एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की, अपनी समस्या से अवगत कराया।
कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम धमरावली में अनुसूचित जाति समाज के लोगों के साथ दबंग ठाकुर समाज के लोगों द्वारा मारपीट करना बारात ना चढ़ने देना और जान से मारने की धमकी देना जैसी घटना के संबंध में गांव के प्रतिनिधि मंडल ने आज महासंघ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केपी चौधरी के साथ कल्याण संघ मुख्यालय नई दिल्ली में आकर मुलाकात की तथा अपनी समस्याओं संबंधी ज्ञापन उनको दिया। आपबीती उनको बताई की किस तरह ठाकुर समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति समाज के साथ मारपीट की बरात नहीं चढ़ने दी जान से मारने की धमकी दी तथा गांव में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी। राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केपी चौधरी तुरंत गांव के सभी लोगों को अपने साथ लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग कार्यालय पहुंचे तथा आयोग के एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना एवं डीआईजी के साथ वार्ता की तथा पीड़ित परिवारों की पीड़ा से आयोग के अध्यक्ष को अवगत कराया। आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना ने डीआईजी को आदेशित किया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर को पीड़ित परिवारों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा देने व दोषी लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजने तथा गांव का वातावरण सामान्य करने संबंधी आदेश पत्र आज ही भेजा जाए।