गाजियाबाद–
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद-2 शाखा एक जीवंत ज्ञान केंद्र में परिवर्तित हो गया, जहां कक्षा VI से X तक के छात्रों ने बहुप्रतीक्षित साइंस एक्सपो 2025 में उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. हुमा अनवर के स्वागत से हुई जिसके बाद दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिससे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्या, डीन और अन्य प्रभारियों द्वारा रिबन कटिंग समारोह के साथ एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन किया गया। AGM, अंशुल सक्सेना ने कहा कि बच्चे भविष्य के नवप्रवर्तक, वैज्ञानिक और नेता हैं। एग्जीक्यूटिव डीन, सनमजी बुसारी ने कहा कि यह मंच छात्रों को अपने ज्ञान को तलाशने और व्यक्त करने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।एसोसिएट AGM, गौतम चौधरी ने भी शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की।
प्रधानाचार्या, अलका शर्मा ने अनुभवात्मक अधिगम (experiential learning) के महत्व को रेखांकित किया और शिक्षकों व छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा,”साइंस एक्सपो केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारे युवाओं में जिज्ञासा और नवाचार को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”मुख्य अतिथि, प्रो. हुमा अनवर ने छात्रों की रचनात्मकता और बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा,”इतनी कम उम्र में छात्रों को आलोचनात्मक सोच, खोज और समस्या समाधान में संलग्न होते देखना अत्यंत हृदयस्पर्शी है।”डीन, स्वाति जैन ने इस आयोजन के पीछे की सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा,एक संपूर्ण शिक्षा वह होती है जो जिज्ञासा को पोषित करे, अन्वेषण को बढ़ावा दे और जीवन भर सीखने की मजबूत नींव रखे।”इसके बाद मुख्य अतिथि तथा अभिभावकों ने विज्ञान प्रदर्शनी को विजिट किया जहां छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों के प्रोजेक्ट्स प्रतुत किए गए। इनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स के नाम निम्नलिखित हैं।

ज्वालामुखी विस्फोट: ज्वालामुखी विस्फोट के पीछे के रासायनिक रहस्यों को जानें। देखें कि कैसे लावा, गैसें और दबाव मिलकर प्रकृति की शक्तिशाली अभिव्यक्तियाँ बनाते हैं।
लाइटहाउस और पवनचक्की: प्रकाश और पवन ऊर्जा के सिद्धांतों को समझें। जानें कि लाइटहाउस जहाजों को सुरक्षित मार्ग कैसे दिखाते हैं और पवनचक्की बिजली उत्पादन में कैसे मदद करती है।वैक्यूम क्लीनर : हवा के दबाव में अंतर से कैसे शक्तिशाली वैक्यूम शक्ति उत्पन्न होती है।
विश्व मानचित्र और वर्षा जल संचयन: भूगोल और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को समझें। विश्व मानचित्र के माध्यम से प्रमुख स्थानों को जानें और जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करने वाला वर्षा जल संचयन मॉडल देखें।
चंद्रयान 3 के मॉडल के माध्यम से चंद्रमा की यात्रा करें ! मिशन के वैज्ञानिक उद्देश्यों और अंतरिक्ष अन्वेषण में हुई प्रगति को जानें।बहुभुज के प्रकार: विभिन्न प्रकार के बहुभुजों की संरचना और उनके अनुप्रयोगों को समझें।हृदय का मॉडल: इस महत्वपूर्ण अंग की जटिल कार्यप्रणाली को जानें और देखें कि हृदय पूरे शरीर में रक्त कैसे प्रवाहित करता है।छात्रों की गहरी समझ और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने वाले इन मॉडलों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।इस आयोजन की सराहना अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों ने की। फीडबैक सत्र में, अभिभावकों ने छात्रों के परिश्रम और विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। कार्यक्रम प्रभारी, बरखा कोली ने अतिथियों, छात्रों, शिक्षकों और समस्त विद्यालय टीम के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।यह आयोजन प्रधानाचार्या सुश्री अलका शर्मा, डीन स्वाति जैन और संपूर्ण विद्यालय टीम के समर्थन और मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।