साहिबाबाद–
श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल मोहन नगर में कक्षा छठी से दसवीं तक के छात्रों के लिए साइंस एक्सपो कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्येंद्र सिंह पर्यावरणविद उत्थान समिति, राम शिशोदिया डार्ट प्रतियोगिता संगठन के अध्यक्ष, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर उदया उप प्रधानाचार्या अनुराधा शेरावत विद्यालय के ए. जी. एम. अंशुल सक्सेना*, एसोसिएट ए.जी.एम. श्रीमान गौतम, कार्यकारिणी डीन सनम,जोनल कोऑर्डिनेटर सिमरन नागी, विद्यालय के डीन पी. शिवा,अभिभावकगण एवं समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी का *तिलक संस्कार* कराया गया तत्पश्चात् कार्यक्रम का प्रारंभ सभी माननीय गणों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा ईश्वर का स्मरण करते हुए एवं छात्रों के स्वागत नृत्य से हुआ। इस विशेष अवसर पर सभी छात्रों ने अपने विषय अध्यापक एवं अध्यापिकाओं की सहायता से सुंदर-सुंदर प्रोजेक्ट बनाए और प्रस्तुत किए एवं उनसे संबंधित रोचक जानकारियां भी प्रस्तुत की । अभिभावकों एवं निर्णायक मंडल ने छात्रों से उनके प्रोजेक्ट से संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी प्रतिभा का निर्णय लिया। कार्यक्रम से हमारा उद्देश्य छात्रों में विषय संबंधी ज्ञान की बढ़ोत्तरी करना था जो पूर्ण रूप से सफल हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने सभी माननीय गणों का सहृदय धन्यवाद किया और छात्रों को उनके प्रतिभाशाली कार्य के लिए अपने प्रोत्साहन भरे शब्दों से प्रोत्साहित किया।