जनसागर टुडे


बोर्ड की परीक्षा देकर मोटर सायकिल से वापस घर जाते समय हुई घटना
आजमगढ़ / सूरज सिंह – जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विरादर खुटौली मिर्जापुर दुर्वासा मार्ग पर दिन में साढ़े तीन बजे इन्टरमीडियड की परीक्षा मेहनगर से देकर मोटर सायकिल से वापस अपने गांव खुरासो आ रहे छात्र को पीछे से ही आ रही क्रेटा गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार हिमांशु यादव 18 वर्ष पुत्र शिवराज यादव निवासी खुरासो थाना फूलपुर, चिरैयाकोट किसी विद्यालय में इन्टर का छात्र था, उसका सेंटर मेंहनगर गया था, सुबह की पाली में परीक्षा थी जिसे देकर वह अपने घर फूलपुर थाना क्षेत्र के खुरासो मिजार्पुर दुर्वासा मार्ग से वापस आ रहा था कि उसी मार्ग पर आजमगढ़ की तरफ से आ रहे वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस पहुची उपचार के नाम पर जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक दो भाई एक बहन थे, हिमांशु छोटा था बड़ा भाई इलाहाबाद रहकर शिक्षा ग्रहण करता है जिसका नाम आकाश यादव है।