Saturday, April 5, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़आजमगढ़ -जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नें रमजान व होली पर्व सकुशल संपन्न...

आजमगढ़ -जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नें रमजान व होली पर्व सकुशल संपन्न कराने को लेकर की बैठक

जनसागर टुडे

आजमगढ़ / सूरज सिंह – जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की उपस्थिति में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी रमजान एवं होली पर्व को सकुशल, हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी विभागीय अधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों, व्यापार संगठन, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को त्योहार से संबंधित सभी तैयारियों को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आकस्मिकता की स्थिति में मंडलीय/जिला चिकित्सालय एवं सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने एंबुलेंस को चिन्हित स्थानों पर अलर्ट मोड में तैयार रहने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश दिए। उन्होंने अग्निशमन विभाग को फायर ब्रिगेड गाड़ियों एवं आवश्यक उपकरणों के साथ किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को प्रापर विद्युत सप्लाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होलिका दहन स्थलों पर विद्युत तारों एवं जर्जर पोलों को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को त्यौहार के दृष्टिगत लगातार मिठाई की दुकानों की सैंपलिंग एवं टेस्टिंग कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नकली/मिलावटी मिठाइयां किसी भी दशा में बाजार में बिकने न पाए। उन्होंने कहा कि मिष्ठान एवं खाद्य पदार्थों की चेकिंग हेतु विभागीय टीम गठित करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को नकली शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों की चेकिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम/एसएचओ एवं आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा शराब की दुकानों की रप्रापर जांच सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि के पश्चात शराब की बिक्री किसी भी दशा में न हो।जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम एवं एसएचओ को पीस कमेटी की बैठक सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीस कमेटी की बैठक में जो समस्याएं उठाई जाए, उसका प्रॉपर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि सभी एसएचओ होलिका दहन स्थलों का स्वयं निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि होलिका दहन आयोजन के लिए गठित कमेटी से आवेदन पत्र अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान एवं चौकीदारों के साथ भी बैठक करें। उन्होंने कहा कि होलिका दहन स्थलों की सूची प्रत्येक थाने पर अवश्य होनी चाहिए। उन्होने सभी डीजे संचालकों को निर्धारित डेसीबल में ध्वनि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर/मस्जिद/सार्वजनिक स्थलों पर ध्वनि का प्रसारण कैंपस के बाहर न हो। उन्होने कहा कि यदि किसी के द्वारा निर्धारित मानक मानक को पूरा नहीं किया जाता है, तो शांति भंग में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का प्रश्न चिह्न नहीं लगना चाहिए। उन्होंने कहा की गंभीरता से रमजान/होली पर्व को सकुशल, शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे एवं गंगा जमुनी तहजीब के साथ संपन्न कराना सुनिश्चित करें।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img