जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह- जिले के सरायमीर थाना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा थाना सरायमीर का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा थानाध्यक्ष सरायमीर द्वारा सलामी गार्द की कमाण्ड उच्च कोटि की पायी गयी ।
थाना कार्यालय में अभिलेखो का अवलोकन किया गया, अभिलेखों के अवलोकन से प्रविष्टिया अद्यावधिक न होने पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।हिस्ट्रीशीटरों की निरन्तर निगरानी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । शस्त्र चालन के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों की जानकारी लिया गया तथा इनको बार-बार अभ्यास की आवश्यकता कराये जाने की बात कही। थाना परिसर की साफ-सफाई संतोष जनक पायी गयी । थानाध्यक्ष सरायमीर को अपने अधीनस्थों की समस्या का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । मेस में भोजन बनाने वाले अनुचर को स्वयं साफ सफाई रखने एवं मेन्यू के अनुसार ही प्रतिदिन भोजन समय से तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया ।आपराधिक सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु ब्रीफ किया गया व गोष्ठी में यातायात व्यवस्था,यातायात नियमों का पालन, सामाजिक सौहार्द बनाये रखने हेतु कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत किये जाने वाले कार्य आपराधिक सूचनाओं के आदान-प्रदान में बेहतर तालमेल रखा जाय ।
थाना परिसर में खड़े वाहनों को नियमानुसार निस्तारण किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। थाना प्रांगण में आये फरियादियो से वार्ता कर उनकी समस्याओ को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया ।एआरटीओ के द्वारा चालानी वाहनों के सम्बन्ध में नियमानुसार पत्राचार कर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें ।अवैध शराब एवं मादक पदार्थ किसी भी दशा में बिक्री नही होने पाये, अवैध शराब बनाने व बेचने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही किया जाये ।यातायात में जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया |आगामी त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था हेतु नियमित रूप से पैदल गस्त करने व वाहन चेकिंग करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया । गली, मोहल्लों व सड़कों पर अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।आगामी त्योहार होली एवं रमजान के दृष्टिगत थाना स्थानीय क्षेत्र के वरिष्ठ एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई तथा उनकी समस्याओं को सुना गया व सम्बन्धित को समस्या निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के चौकीदारों के साथ गोष्ठी की गयी जिनसे आपराधिक सूचनाओं को प्रदान किये जाने की अपेक्षा की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना परिसर में वालीबाल फील्ड का उद्घाटन किया गया। थाना परिसर में वृक्षारोपण किया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी लोगों को प्रोत्साहित किया,वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया गया ।