साहिबाबाद– महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से वार्ड 60 के निगम पार्षद सचिन डागर एवं उनकी धर्मपत्नी पिंकी डागर ने बालाजी एनक्लेव में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में शिवजी का रुद्राभिषेक करते हुए आशीर्वाद लिया !

निगम पार्षद सचिन नगर ने बताया कि उनके वार्ड 60 के अंतर्गत आ रहे बालाजी एनक्लेव में श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ है जिसका भूमि पूजन उसी दिन हुआ था जिस दिन अयोध्या में श्री राम मंदिर की स्थापना हुई थी ! महाशिवरात्रि के अवसर पर बालाजी एनक्लेव के निवासियों की मौजूदगी में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करते हुए शिवजी का रुद्राभिषेक किया गया है ! आपको बता दें कि बालाजी एनक्लेव में इस नवनिर्मित श्री राम मंदिर में हवन पूजा करते हुए विधि विधान पूर्वक श्री राम दरबार, मां दुर्गे ,राधा कृष्ण, हनुमान जी, गणेश भगवान, शिव परिवार ,शनि देव महाराज, शनि शीला, की प्राण प्रतिष्ठा की गई है !


सचिन डागर एवं उनकी धर्मपत्नी पिंकी डागर के साथ मुख्य रूप से अरविंद चौहान, मदन मोहन शर्मा, दुष्यंत ठाकुर ,अनिल कुमार ,संतोष ,सुनील ,आशीष, अजय कुमार ,राजकुमार और बालाजी एनक्लेव की सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही और शिवजी के रुद्राभिषेक में अपनी मौजूदगी दिखा कर शिवजी का आशीर्वाद लिया !