नवीन कुमार को मिली पीएचडी उपाधि
सिकंदराबाद।जेएस कॉलेज के हिंदी विभाग में कार्यरत शिक्षक नवीन कुमार को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध हिंदी नाटकों के मिथकीय चरित्रों का अनुशीलन विषय पर संपन्न किया है।
उनका यह शोध पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, बांदा के हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) अश्विनी कुमार शुक्ल के निर्देशन में पूरा हुआ। अपने शोध में नवीन कुमार ने हिंदी नाटकों में चित्रित मिथकीय चरित्रों के विविध पहलुओं का गहन अध्ययन एवं विश्लेषण प्रस्तुत किया है।उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रोफेसर स्वप्ना उप्रेती व सचिव रचना भटनागर व साथी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।