साहिबाबाद– श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल मोहन नगर में स्मार्ट लिविंग प्रोग्राम के तहत फैमिली ब्लूम कार्यक्रम के लिए भव्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर उदया श्री विद्यालय के ए.जी.एम. अंशुल सक्सेना, जोनल डीन सनम,जोनल कोऑर्डिनेटर सिमरन नागी, उपप्रधानाचार्या अनुराधा शेरावत विद्यालय के डीन पी. शिवा, अभिभावकगण एवं समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी का तिलक संस्कार कराया गया तत्पश्चात् कार्यक्रम का प्रारंभ सभी माननीय गणों द्वारा स्व• डॉ बी. एस. राव (डायरेक्टर ऑफ़ संस्थान) को माल्यार्पण द्वारा एवं छात्रों के स्वागत नृत्य से हुआ। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम जैसे शिरोभूषण संस्कार, प्रक्षालन संस्कार, नृत्य, नाट्य अभिनय, भाषण आदि प्रस्तुत किए गए एवं अभिभावकों की कई रोमांचक खेलों में भी प्रतिभागिता कराई गई। इस विशेष अवसर पर कक्षाओं में भी फैमिली क्राउन निर्माण, नृत्य, संगीत, पोस्टर निर्माण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आदि गतिविधियां संपन्न कराई गई।


कार्यक्रम के अंत में हमारे प्रधानाचार्य ने भी बताया कि सर्वतीर्थमयी माता सर्वदेवमयः पिता अर्थात माता का स्थान सभी मनुष्यों के लिए सम्पूर्ण तीर्थों के समान है और पिता समस्त देवताओं का स्वरूप हैं। इन दोनों के अभाव में तो हमारा जीवन निराधार और नकारात्मक हो जाएगा।