जनसागर टुडे
आजमगढ़ / सूरज सिंह – रविवार को वादी देववरन यादव पुत्र चनरधन यादव ने सतेन्द्र यादव पुत्र स्व श्रीपत यादव, विपिन विश्वकर्मा पुत्र सूरज विश्वकर्मा, शिवम विश्वकर्मा पुत्र स्व शोभनाथ विश्वकर्मा निवासीगण विशेषरपुर थाना निजामाबाद, के साथ थाना आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की पुत्री रीना उम्र 27 वर्ष की शादी करीब 08 वर्ष पूर्व इन्द्रभान यादव सा0 करछा थाना सरायमीर के साथ हुयी थी। वादी की पुत्री के पति इन्द्रभान, ससुर जियालाल, सास चन्द्रावती, ननद शमा, भांजी ब्यूटी, जेठानी रीता द्वारा दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से वादी की पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था जिससे क्षुब्ध होकर दिनांक 23 फरवरी 25 को 14 बजे वादी की पुत्री द्वारा फांसी लगा लिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 69/25 धारा 108 बीएनएस बनाम इन्द्रभान यादव पुत्र जियालाल (पति), जियालाल यादव (ससुर), चन्द्रावति पत्नी जियालाल (सास), रामा पुत्री जियालाल (ननद) निवासीगण ग्राम करछा थाना सरायमीर, ब्यूटी पुत्री पप्पू ग्राम भेडीया थाना फूलपुर (भांजी), रीता पत्नी चन्द्रभान ग्राम करछा थाना सरायमीर (जेठानी) के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
उ0नि0 बासुदेव साहनी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों इन्द्रभान यादव, जियालाल यादव, चन्द्रावती देवी पत्नी जियालाल यादव निवासी करछा थाना सरायमीर को करछा मन्दिर के पास मेन रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।