जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनगर/ सूरज सिंह – सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा सामने आया है। दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को प्रार्थिनी प्रीति कुमारी व ज्योति कुमारी पुत्रीगण स्व बाबूलाल निवासिनी खुटवा चक खुटवा थाना व तहसील मेंहनगर द्वारा तहरीर दिया गया कि वादिनी छात्रा हैं। वर्ष 2022 में अपने सुमंगला का फार्म भरने हेतु मेंहनगर बाजार स्थित जन सेवा केन्द्र शिखा कम्प्यूटर के पास गई। जहाँ जनसेवा केन्द्र संचालक राजीव राही द्वारा फर्जी रुप से प्रार्थिनीगण का खाता फिनो बैंक में खोल दिया गया और वादिनी के मोबाइल नम्बर के स्थान पर किसी दूसरे का मोबाइल नम्बर अंकित कर दिया गया। सांत्वना दी गयी कि तुम्हारा छात्रवृत्ति व सुमंगला फार्म भरा जा रहा है। भ्रमित करके फर्जी रुप से छात्रवृत्ति फार्म व सुमंगला फार्म भरवाने के नाम पर खाता खुलवा दिया गया, इसकी जानकारी पीड़िता को अभी 02 महीना पहले हुई जब पीड़िता पुनः छात्रवृत्ति फार्म भरने गयी। तो दूसरे जनसेवा केन्द्र संचालक द्वारा कहा कि तुम्हारा तो फेनो बैंक मे पहले से खाता खुला हुआ है। उसी में तुम्हारे छात्र वृत्ति के फार्म भर देता हूँ। तब पीड़िता ने कहा कि उसके द्वारा पहले फीनो बैंक में कभी खाता नहीं खुलवाया गया है। जब पीड़िता द्वारा फीनो बैंक में जो खाता खुला था उसका विवरण निकाला गया तो पता चला की मुख्यमन्त्री विवाह योजना के तहत दोनों बहनों के खातों में 35000-35000 रुपया आया हुआ था और किसी के द्वारा पैसा निकाल भी लिया गया है। यह पैसा जनसेवा केन्द्र संचालक राजीव राही द्वारा ही निकाला गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 426/2024 धारा 409/420 IPC बनाम राजीव राही जनसेवाकेन्द्र संचालक पता अज्ञात थाना मेंहनगर, आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजीव राही पुत्र मेवालाल निवासी खुटवा चक खुटवा को देवईत बाजार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।