Sunday, February 23, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़स्नान कर महाकुम्भ से वापस जा रहे बिहार निवासी श्रद्धालुओं की पिकअप...

स्नान कर महाकुम्भ से वापस जा रहे बिहार निवासी श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी, 15 घायल

जनसागर टुडे

आजमगढ़ फूलपुर / सूरज सिंह – आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार के पास पिकअप का टायर फटने से 15 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को फूलपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर श्रद्धालु लौट रहे थे। सुबह 6 बजे फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार के पास पिकअप का अगला टायर फट गया , जिससे पिकअप पलट गयी। ग्रामीणों ने पिकअप सवार घायलों को किसी ढंग बाहर निकाला। अम्बरी चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी तत्काल पुलिस बल के साथ पहुच गए। एम्बुलेंस के माध्यम से घायलो को सीएचसी अस्पताल फूलपुर भेजवाया गया। बिहार प्रदेश के जिला सिवान के निवासी है।
मुन्नीलाल भगत पुत्र सकलू भगत गांव ककरहट्टी, थाना जीरादेई, जिला सिवान , किस्मती पत्नी सुभाष चंद्र ककरहट्टी,सुभाष प्रसाद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयराम ककरहटी , प्रमिला देवी42 पत्नी सुरेश कुमार ककरहट्टी , रामजी चौरसिया 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वृक्ष चौरसिया करहट्टी ,ललिता देवी 45 वर्ष पत्नी रामलाल भगत , सोनवर्षा, गोलू कुमार 25 पुत्र रामलाल ,सोनवर्षा ,रामलाल भगत पुत्र स्वर्गीय अंबिका भगत सोनबरसा,अधिकारी देवी 60 वर्ष पत्नी मुन्नीलाल भगत ,सोनबरसा ,मुन्नीलाल भगत 65 वर्ष पुत्र स्व शक्ल देव सोनबरसा , सुनीता देवी 32 वर्ष पत्नी अरविंद चौरसिया करहट्टी, गुलाबचंद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर , ककरहट्टी सुरेंद्र प्रसाद 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामायण प्रसाद , ककरहटी, हीरालाल चौरसिया 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दुखी चौरसिया , ककरहट्टी कमला देवी 50 वर्ष पत्नी सुरेंद्र चौरसिया, ककरहट्टी ड्राइवर सोनू पांडेय 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्याम किशोर, थाना मैरवा, जिला सिवान, बिहार का निवासी हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img