Sunday, February 23, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशरामघाट गंगानगरी से जल लेकर श्रद्धालु हुए अपने गंतव्य को रवाना 26...

रामघाट गंगानगरी से जल लेकर श्रद्धालु हुए अपने गंतव्य को रवाना 26 फरवरी को करेंगे शिवालयों में जलाभिषेक

रामघाट गंगानगरी से जल लेकर श्रद्धालु हुए अपने गंतव्य को रवाना 26 फरवरी को करेंगे शिवालयों में जलाभिषेक

गंगा घाट पर कांवड़िया की सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम: सीओ शोभित कुमार

एसडीएम ने व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारी किए अलर्ट मेला में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: एसडीएम 

डीके निगम/जेपी गौतम 


रामघाट/बुलंदशहर/ रामघाट गंगा घाट पर 26 फरवरी महाशिवरात्रि मेला को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। दूरदराज से आने वाले शिव भक्त अपनी कावड़ों को सजा धजा कर जल लेकर पैदल आना जाना शुरू कर दिया है। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है इस वर्ष घाट पर 10 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं का आने का अनुमान है।

आपको बता दें रामघाट गंगा घाट पर गत वर्षो की भांति 26 फरवरी महाशिवरात्रि मेला को लेकर गंगा घाट पर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
गंगा घाट पर शिव भक्तों की सेवा एवं पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के लिए खोया-पाया स्वास्थ्य चिकित्सा पुलिस रेडियो अलाउंस सिविल डिफेंस आदि कैंप लगे हुए हैं गंगा घाट पर गंगा में शिव भक्तों की पूर्ण सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग तथा गोताखोर नांव पर तैनात गोताखोर एवं सीसीटीवी कैमरे प्रशासन ने लगवाए हैं।
गंगा घाट से लेकर रामघाट तिराहे गांव गंगागढ़ तक सड़क के किनारे नई कावड़ बेचने वालों की दुकान लगी हुई है यही नहीं कावड़ सजाने की खेल खिलौने कपड़ा फूल गुब्बारे फीता रंग बिरंगी झालर आदि सामान बेचने वालों की दुकानें सज धज का लगी हुई है। मथुरा वृंदावन अलीगढ़ राजस्थान अतरौली कासगंज हाथरस आदि जनपदों से शिव भक्त बड़े उत्साह के साथ आकर अपनी कांवड़ को सजाने के लिए बड़े उत्साह के साथ सामान खरीदते देखा जा रहा है गंगा घाट पर शिव भक्त गंगा स्नान करने के बाद अपनी कावड़ों को सजा-धजा कर कावड़ की परिक्रमा लगाकर बम बम भोले की जयकारों के साथ कंधे पर रखकर पैदल अपने गंत्वय को बम भोले के जयकारों के साथ जाते देखा जा रहा है गंगा घाट से लेकर अलीगढ़ बुलंदशहर की सीमा तक रामघाट थाना प्रभारी रविंद्र कुमार मय पुलिस बल के साथ भ्रमण कर शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं।
मेला प्रभारी एसडीएम कमलेश कुमार गोयल ने दैनिक जैन सागर टुडे के पत्रकार जेपी गौतम से वार्ता में बताया है कि महाशिवरात्रि मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु घाट पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है जिससे आने वाले शिव भक्तों को कोई परेशानी ना आ सके गंगा घाट पर शिव भक्तों आना शुरू हो गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी शोभित कुमार ने बताया है गंगा घाट से लेकर अलीगढ़ बुलंदशहर की सीमा तक शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी पुलिस बल सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों को जगह-जगह लगाया गया है जो मेला में आसमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और मेला शांतिपूर्ण संपन्न होगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img