Sunday, February 23, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशबुलंदशहरएसडीएम सदर ने की विकलांग बूढ़े नानक चंद की त्वरित सुनवाई

एसडीएम सदर ने की विकलांग बूढ़े नानक चंद की त्वरित सुनवाई

एसडीएम सदर ने की विकलांग बूढ़े नानक चंद की त्वरित सुनवाई

घर कब्जाने वाली पुत्रवधू को एक माह में घर खाली करने का दिया अल्टीमेटम

थाना दिवस में हुई त्वरित कार्रवाई

औरंगाबाद/ बुलंदशहर 
कस्बे के मौहल्ला अजीजाबाद जहांगीराबाद रोड़ निवासी नानक चंद के प्रार्थना पत्र पर त्वरित सुनवाई करते हुए एस डी एम सदर नवीन कुमार ने पीड़ित के बहू बेटे को थाने पर तलब किया। बेटे अमित के बजाय उसकी पत्नी ममता थाने आई। एस डी एम सदर ने ममता को प्रधानमंत्री आवास होने के बाबजूद बूढ़े स्वसुर के मकान पर जबरन कब्जा करने पर जमकर लताड़ा। ममता की मांग पर मकान पर कब्जा हटाने के लिए एक महीने का समय दिया गया साथ ही ऐसा ना करने पर कठोर कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी दी।
शुक्रवार को जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने वाले बहू बेटे से परेशान विकलांग बूढ़े नानक चंद को शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एस डी एम सदर ने थाने पर तलब कर उसकी समस्या की सुनवाई की। बहू बेटे की करतूतों से परेशान नानकचंद ने बताया कि बेटे ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के बाबजूद उसके खुद के मकान पर जबरन कब्जा कर मारपीट करके घर से बेघर कर दिया है। बहू बेटे को थाने पर बुलाया गया लेकिन बेटा नहीं आया। उसकी पत्नी ममता थाने पर आई। सारी स्थिति समझकर ममता ने मकान खाली करने के लिए समय मांगा। एस डी एम सदर नवीन कुमार ने एक महीने का समय देकर मकान खाली करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा में मकान खाली नहीं करने पर कठोर कार्रवाई होगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img