जनसागर टुडे
तरवां आजमगढ़ / सूरज सिंह – आजमगढ़ के तरवा क्षेत्र स्थित भंवरपुर ग्राम सभा में सोमवार को शिव मंदिर के निर्माण के बाद शिवलिंग की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा की गई | विद्वान पंडितों की देखरेख में विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराई गई | कार्यक्रम को लेकर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे | भंवरपुर के नइया तालाब स्थित स्थान पर शिव मंदिर की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पूजा अर्चना विद्वान पंडितों के माध्यम से विधि विधान से कराया गया | शिवलिंग स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया | इस शुभ अवसर पर विनोद कुमार सिंह,गौरव सिंह इशू, सिद्धार्थ सिंह रिशु, अरुण सिंह, अनित सिंह,आदित्य सिंह,यश सिंह, हर्ष सिंह,अनूप सिंह, घनश्याम सिंह, सोनू सिंह,रोशन सिंह,रतन सिंह रोहित सिंह, राजन सिंह, संजय सिंह, मनु सिंह मिलिंद सिंह चंद्रपाल सिंह सहित पूरा गांव मौजूद रहा