नोएडा- अभी हाल में ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह के भाई वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह को उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन की विशेष आम सभा (एसजीएम) में सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है । इसके साथ ही कार्यकारिणी के विस्तार के साथ विभिन्न कमेटियों का गठन भी किया गया था।
लखनऊ के अतुल अग्निहोत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सहदेव सिंह समन्वय समिति के चेयरमैन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक प्रकाश (आईएएस) की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान विशेष रुप से उपस्थित उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने नीरज सिंह को चेयरमैन बनाने का प्रस्ताव किया जिसका पूरी कार्यकारिणी ने करतल ध्वनि से समर्थन किया। नीरज सिंह को मिली इस उपलब्धि से उनके उनकी फैन फॉलोइंग काफी खुश नजर आई ! उनके समर्थक लगातार सोशल मीडिया एवं फोन पर बधाई देने के साथ-साथ उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं ! वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह की फैन फॉलोइंग को देखकर उत्तर प्रदेश में उनके लोकप्रियता एवं युवाओं में उनकी मजबूत पकड़ देखने को मिल रही है ! उत्तर प्रदेश के लोग यूथ आईकॉन नीरज सिंह को एक विशेष जनप्रतिनिधि के रूप में देख रहे हैं !
अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित चेयरमैन नीरज सिंह ने कहा कि हम बाक्सिंग के प्रदेश में और ज्यादा विस्तार के लिए काम करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि यूपी के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक एक्सपोजर मिले ताकि प्रदेश के बाक्सर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा सके।