जनसागर टुडे
गाजीपुर – आजमगढ़ गाजीपुर शरहद स्थित जियापुर भुजंहुआ शौना मे शिवकाल भैरव स्पोर्ट एकेडमी के मैदान में चल रहे राज्यस्तरीय इनामी हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मैच हुआ। फ़ाइनल मैच शुभारम्भ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विष्णु कांत सिंह के पिता प्रमेश प्रताप सिंह का स्वागत कर व राष्ट्रगान का गायन कर किया गया | इस दौरान सैफई हॉस्टल ने विवेक अकैडमी वाराणसी को 2-1 से हरा विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विष्णु कांत सिंह के पिता प्रमेश प्रताप सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। फाइनल मैच में सैफई स्पोर्ट हॉस्टल के खिलाड़ी प्रदीप ने 25वें व अभय ने 16वें मिनट में शुरुआती दो गोलकर बढ़त बनाई। वही आखिरी समय पर विवेक अकैडमी वाराणसी के सत्यम ने 45वें मिनट में गोल किया। फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमेश प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जनपद के आखिरी छोर पर बसा भुजेहुआं में स्टेडियम के संस्थापक राम पुकार सिंह ने ग्रामीण स्तर पर स्थापित निःशुल्क शिवकाल भैरव स्पोर्ट एकेडमी से प्रशिक्षित होकर मेरे बेटे की तरह नाम रोशन करने की खिलाड़ियों को प्रेरणा दी। वही स्टेडियम के संस्थापक राम पुकार सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा स्टेडियम में आकर छोटे-छोटे बच्चे हॉकी के प्रति अपना भविष्य सवार रहे हैं। उन्होंने बताया की यह मेरा एक छोटा पहल है मेरे क्षेत्र के लिए और यह निरंतर चलता रहेगा | जैसे इस वर्ष यहां राज्य स्तरीय टूर्नामेंट हुआ है इसी प्रकार आने वाले समय में यह एकेडमी एक विस्तार रूप ले और यहां के युवा आगे बढ़े यही प्रयास रहेगा | इस राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता मैं मुख्य रूप से प्रमेंश प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह चकेरा, थाना प्रभारी खानपुर, चौकी प्रभारी भुजहुआ निर्णायक के रूप मे जागृति सिंह, सोनू राजभर,परवेज अख्तर व फ़हद खां व दर्शको मे प्रमोद यादव, धर्मेंद्र राजभर, पवन सिंह, प्रवेश प्रताप सिंह, हरिवंश सिंह, पंकज सिंह, रामजी विश्वकर्मा, गणेश मद्धेशिया, आरिफ खान ने ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला हफजाई कर खेल का आनंद लिया।