*ललित वने व्यापार मंडल के अध्यक्ष*
*हो रहा है जगह जगह स्वागत*
व्यापारियों के सम्मान नहीं आने दूंगा कमी संघर्ष रहेगा जारी – ललित चौधरी
अलीगढ। कस्बा पिसावा में रविवार शाम को व्यापार मंडल पिसावा की आम सभा आयोजित कीगई जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान व्यपार मंडल के संरक्षक गंगाशरण गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। संचालन मीटिंग को अनेक व्यापारियों ने संबोधित कर अपने अपने विचार प्रगट किये कि व्यापार मंडल का पुनः गठन किया जाये अन्त में सभी ने एक राय होकर व्यापार मंडल का चुनाव कराने का निर्णय लिया उसके वाद चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई, कुश वर्मा उर्फ़ काकू भाई ने ललित चौधरी पुत्र सुरेंद्र सिंह भट्टावाले का नाम अध्यक्ष पद के प्रतावित किया तो सभी व्यापारियों ने एक स्वर में अनुमोदन कर दिया तो नियमानुसार ललित चौधरी को अध्यक्ष घोषित कर दिया गया उसके वाद कमेटी के अन्य पदाधिकारों में उपाध्यक्ष शांति स्वरूप शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, सचिव तरुण गुप्ता, संरक्षक देवेंद्र अग्रवाल उर्फ़ टीनू को सर्वसंमती से चुना लिया गया। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित चौधरी ने सभा में उपस्थिति सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि आप के संम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा व्यापारियों के लिए संघर्ष कर्ता रहूंगा। इस मीटिंग में अजय कुमार वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुभाष सिंह, नरेश वर्मा, धर्मेन्द्र अग्रवाल, चेतन गुप्ता, विनोद कुमार, दीपक चौधरी, हनी गुप्ता, केतन शर्मा आदि करीव तीन दर्जन से अधिक व्यापारी मौजूद रहे।