गाजियाबाद- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि कल रात दुखद घटना.नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई,भगदड़ मचने से करीब 15-20 लोगों की मृत्यु हो गई और अनेको लोग घायल हो गए,यह कैसी आस्था है,उत्तर प्रदेश प्रशासन के बार-बार मना करने के बाद भी,श्रद्धालु बिल्कुल भी नहीं माने रहे,उत्तर प्रदेश डीजीपी प्रशासन ने अभी प्रयागराज आने के लिए लोगों से अपील करी थी,कि अभी ना आए,क्योंकि बहुत ही भीड़ भयंकर प्रयागराज में चल रही है,पर श्रद्धालु उसको अनदेखा करते हुए जाने के लिए आतुर है,जिसका नतीजा रात में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला,जिसमें प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के आने की सूचना मिलते ही भगदड़ मच गई,यह कैसी आस्था है
सभी नागरिकों से अपील है,जो प्रयागराज जाना चाहते हैं,कृपया 20 तारीख के बाद जाएं,अभी वहां बहुत भयंकर भीड़ है;जाम है,और कभी भी ऐसी दुर्घटना और भी हो सकती है,और अपने पर संयम बरते,उत्तर प्रदेश प्रशासन की बातों पर अमल करें,जिससे भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना ना हो !