गाजीपुर दिव्य धाम के पीठाधीश्वर अंकुर मोहन को गोली से उड़ाने की धमकी
दिव्य धाम के मंदिर ट्रस्ट की दीवार तोड़ी, सेवादारों को पीटने का भी आरोप
जमीन के कब्जे का बताया जा रहा विवाद, मंदिर ट्रस्ट ने खरीदी है जमीन
बुलंदशहर । गाजीपुर दिव्य धाम के पीठाधीश्वर
अंकुर मोहन महारज को जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा गोली से उड़ने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। धाम के पीठाधीश्वर और उनके सेवादारों के मुताबिक सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गाजीपुर में स्थित सिद्ध पीठ ‘दिव्य धाम बाबा मोहन राम सेवा ट्रस्ट’ के द्वारा मंदिर के सामने ही गांव में एक स्थान पर मंदिर बनाने के लिए जमीन खरीदी है। जिसपर निर्माण कार्य चल रहा है। दावा है कि गत 12 फरवरी को सेवादार अनमोल व अभिषेक मंदिर में कार्य कर रहे थे, तभी गांव के कुछ दबंगों ने बाहरी व्यक्तियों को साथ लेकर निर्माण कार्य बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया। सेवादारों के विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की। इसी दौरान दबंगों ने मंदिर ट्रस्ट की दीवार भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दी। शोर सुनकर पीठाधीश्वर अंकुर मोहन की माता भी मौके पर आ गईं। वह सेवादारों से मामले की जानकारी ले रहीं थी, इस दौरान शेखर व गोलू के साथ मौजूद एक दबंग ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए अंजाम भुगतने और पीठाधीश्वर अंकुर मोहन को गोली से उड़ाने की धमकी दी। इसका एक सेवादार ने वीडियो बना लिया। शोर सुनकर लोग एकत्रित हुए तो आरोपित भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए। पीठाधीश्वर अंकुर मोहन महाराज व उनके स्वजनों को आरोपितों से जान-माल का भय है, पुलिस को दी शिकायत में आरोपितों से भविष्य में खतरे की आशंका जताई है। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना भी किया। समाचार प्रेषित के वक्त उक्त मामले में जानकारी के लिए सिकन्द्राबाद थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी से फोन संपर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ। दिव्य धाम बाबा मोहन राम सेवा ट्रस्ट के पीड़ित सेवादारों ने पुलिस को आरोपितों के विरुद्ध नामजद तहरीर दे कार्रवाई की मांग करते हुए धाम के पीठाधीश्वर की रक्षा-सुरक्षा करने और न्याय दिलाने की गुहार की है।
फ़ोटो कैप्शन-1. महिला के साथ अभद्र व्यवहार कर धमकी देता युवक। (वीडियो का स्क्रीनशॉट)।
फ़ोटो कैप्शन-2. अंकुर मोहन महाराज (दिव्य धाम पीठाधीश्वर गाजीपुर)।