गाजियाबाद– थाना शालीमार गार्डन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ कंपनी का स्क्रैप दिलवाने के नाम पर 80 लख रुपए ठग लिए गए हैं इसके बाद व्यापारी अपने पैसे वापस पाने के लिए दर-दर भटक रहा है ! फिलहाल में अपने पैसे की वापसी के लिए व्यापारी द्वारा पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में ठगी करने वाले के खिलाफ शिकायत की है ! मिली जानकारी के अनुसार सेटिंग का काम करने वाले कारोबारी अलाऊद्दीन पुत्र स्व. अलीमुद्दीन निवासी मकान नं.-235, मौहल्ला अलीनगर, थाना टीला मोड़, पसौंडा के रहने वाले है। कारोबारी अलाऊद्दीन से आदिल मलिक पुत्र मुस्तकीम मलिक मूल निवासी मकान नं. 5/73 सेक्टर-2, रजिन्द्र नगर, साहिबाबाद गाजियाबाद हाल निवासी ए-37 ब्लॉक, शालीमार गार्डन गाजियाबाद व आदिल मलिक का छोटा भाई अनस से मुलाकात हुई जिन्होंने अलाउद्दीन को बताया कि बेंगलुरु में काफी स्क्रैप पड़ा है जिसे वह अगर खरीदना चाहिए तो वह उन्हें दिलवा देंगे ! यहां तक की कारोबारी अलाउद्दीन को वह अपने साथ बेंगलुरु भी ले गए और वहां पर एक बड़ी फैक्ट्री के गोदाम में पड़ा हुआ स्क्रैप दिखाए ! वहां से वापस आने के बाद कारोबारी अलाउद्दीन से स्क्रैप दिलाने के बहाने 15 अप्रैल 2024 को आदिल मालिक एवं अनस मलिक ने अलाउद्दीन के खाता संख्या 3709000100599139 पंजाब नेशनल बैंक से 15 लाख रुपए अपने पार्टनर इंडियन बैटरी ट्रेडर के खाता संख्या 923020047277234 एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करवा लिए और 65 लाख रुपए कैश लेकर यह कह दिया कि अब माल आपके पास आने वाला है और जब आ जाएगा तो उसे हम लोग यहां पर मिलकर अच्छी खासी मुनाफे में बेच लेंगे ! लेकिन पैसे लेने के बाद वह लोग अभी तक फरार चल रहे हैं जबकि अलाउद्दीन उनके घर पर कई बार गया हुआ नहीं मिले लेकिन वहां मौजूद उनके परिजनों द्वारा उनके साथ गाली गलौज करते हुए भगा दिया गया !
अपने पैसे वापस पाने के लिए कारोबारी अलाउद्दीन कई महीनो से भटक रहा है लेकिन अब तक ना तो उन्हें आदिल मलिक और अनस मिले और ना ही उन्हें उनके पैसे वापस मिले ! थक हारकर अलाउद्दीन ने इस बात की शिकायत पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद से की है और न्याय की गुहार लगाई है ! कारोबारी अलाउद्दीन ने कहा कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो वह मुख्यमंत्री के दरवाजे पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचेंगे !
![](https://www.jansagartoday.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0008-678x1024.jpg)
आपको बता दे की यह मामला सिर्फ कारोबारी अलाउद्दीन के साथ ही नहीं बल्कि अलाउद्दीन जैसे अन्य कई कारोबारी के साथ भी आदिल मालिक द्वारा किया जा चुका है !
अभी हाल में ही आदिल मलिक को सिहानी गेट थाना पुलिस ने भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जमालुद्दीन अल्वी के बेटे के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में हैदराबाद से पड़कर पुलिस लाई थी ! इन पर कई चेक बाउंस होने का मुकदमा भी दर्ज किया गया सिहानी गेट पुलिस ने आदिल मालिक और अनस को कोर्ट में पेश किया ! इन दोनों ठाकुरों को सियानी गेट द्वारा पकड़े जाने की खबर मिलने के बाद कारोबारी अलाउद्दीन सिहानी गेट थाने पहुंचे लेकिन तब तक पुलिस ने आदिल मलिक को कोर्ट में पेश कर दिया था जिसके बाद उन्हें वहीं से जमानत भी मिल गई थी !