ग्रामीण पत्रकार सम्मलेन को सफल बनाने की कवायद में जुटे पत्रकार, सर्वाधिक सदस्यों वाल संगठन है ग्रापयू
फोटो-01-जिलाध्यक्ष सुखवीर शर्मा
अलीगढ़। 144 वर्ष से गौरवशाली अतीत को समेटे हुए राजकीय औद्यौगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में ग्रामीण पत्रकारों का विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन 14 फरवरी दिन शुक्रवार को मुक्ताकाश मंच पर सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होना तय हुआ है। ग्रामीण पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सुखबीर शर्मा की अध्यक्षता एवं अगुआई में सम्मेलन को भव्य तरीके से सम्पन्न कराए जाने हेतु संगठन के सक्रिय पदाधिकारी एकजुट होकर कार्यक्रम को सफलता की ओर ले जाने के लिए मैदान में उतर आए है।
जिलाध्यक्ष सुखवीर शर्मा का कहना है कि पत्रकार सम्मेलन ग्रामीण पत्रकारों के लिए होता है जिसमें पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श होता है एवं समस्याओं के निराकरण के लिए शासन व सरकार के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के माध्यम से आवाज उठाई जाती है। उन्होंने कहा कि इस बार भी ग्रामीण पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु सम्मेलन के माध्यम से उनकी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की तैयारी की रूपरेखा को लेकर सभी साथियों को फोन व ग्रुप पर मैसेज कर अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामीण पत्रकारों से अपील की है कि सभी पत्रकार साथी समय से सम्मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। सर्वाधिक पत्रकार साथियों वाले संगठन द्वारा आयोजित सम्मेलन में मीडिया से जुडे सम्मानित पत्रकार साथियों को सम्मानित किया जाएगा।