Friday, February 21, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशमाही श्रीवास्तव ने काली साड़ी में लूट लिया महफ़िल, सृष्टी भारती ने...

माही श्रीवास्तव ने काली साड़ी में लूट लिया महफ़िल, सृष्टी भारती ने लोकगीत ‘जिया जिया ए करेजा’ से मचाया धमाल

बसंत का मौसम बहुत ही प्यारा और रोमांटिक एहसास वाला होता है। बसंत पंचमी से आया इस बसंत ऋतु में हर दिल रोमांटिक हो जाता है, प्रेमिका-प्रेमी एक दूसरे पर खूब प्यार बरसाते हैं। ऐसे में रोमांटिक अंदाज में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव काली साड़ी पहने देसी ठुमका के साथ रोमांचक भोजपुरी लोकगीत ‘जिया जिया ए करेजा’ लेकर आई हैं। यह गीत में भोजपुरी की सुरीली सिंगर सृष्टी भारती ने माही का साथ दिया है। सिंगर और एक्ट्रेस की शानदार जोड़ी में आया यह फुल इंटरटेनिंग वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव कमाल के एक्सप्रेशन के साथ डांस का तड़का लगाते हुए महफ़िल लूट रही हैं और खूबसूरत अंदाज़ में फुल टू धमाल मचा रही है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पति अवनीश आर्या के हैंडसम लुक पर फिदा हैं और बार बार बलईया ले रही हैं। माही श्रीवास्तव बिंदास डांस करते हुए कहती है कि…
‘झरले रहा यार झरले रहा, असही तू गरदा कबरले रहा, राजा हो, झरले रहा यार झरले रहा, असही तू गरदा कबरले रहा, कवनो जिला अइसन बाटे ना, अरे जहाँ तोहर नमवा के शोर नइखे, जिया जिया ए करेजा तोहर जोड़ नइखे…’

लिंकः https://youtu.be/Lj_EUMcehx0?si=50ps0-jYVHAra2eG

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि ‘बसंत ऋतु का मौसम बहुत प्यारा है। गुलाबी ठंडी के बीच हरे भरे प्राकृतिक सौंदर्य से मन मयूर झूम उठता है। इसी रिलीज हुआ हमारा यह सांग एक अलग ही एहसास दिला रहा है। यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है, जिसे ऑडियंस बहुत प्यार दे रही है, इसके लिए सभी को दिल से धन्यवाद! सभी से मेरी यही अपील है कि मुझ पर ऐसे ही प्यार बना रहे।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘जिया जिया ए करेजा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सृष्टी भारती ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। साथ ही अवनीश आर्या ने पति की भूमिका में खूब रंग जमाया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, डीओपी संतोष यादव एंड नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, मिक्स एंड मास्टर अंकित अहीर, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img