दिल्ली । दिल्ली का चुनावी किला फतह करने के साथ ही सिर्फ दिल्ली नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी समर्थकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे खुशी से चहक उठे। भाजपा की इस जीत पर शालीमार गार्डन में समाजसेवी, कारोबारी एवं भाजपा नेता अकिल सिद्दीकी ने भी मिठाई वितरण कर जश्न मनाया। साथ ही एक दूसरे मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। समाजसेवी एवं भाजपा नेता अकिल सिद्दीकी ने कहा कि यह जीत सुशासन और विकास की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में हर वर्ग बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। अकिल सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के साथ ही मिल्कीपुर उप चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत ने विपक्ष के झूठ की हवा निकाल दी है। लोकसभा चुनाव के बाद विपक्ष का अहंकार सातवें आसमान पर चला गया था, लेकिन अब वो धरती पर धराशाई हो चुके हैं। अकिल सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की विजय जनता के विश्वास की जीत है। अब वादे करके जनता को भरमाने से काम नहीं चलेगा। धरातल पर कार्य भी करना पड़ेगा। अकिल सिद्दीकी ने दिल्ली और मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत का श्रेय मोदी और योगी की लोकप्रियता और सरकार की कार्यशैली को दिया। अकिल सिद्दीकी ने कहा कि यह जीत देश की राजनीति को एक नई दिशा देगी। इस अवसर पर कई लोग मौजूद मौजूद रहे।