कैप्टन नरेंद्र टीम ने रोमांचित मैच में जीतकर ट्रॉफी पर किया कब्जा।
अलीगढ़ /अतरौली नगर के प्लेयर चॉइस क्रिकेट ग्राउंड पर 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कैप्टन नरेंद्र सिंह चौधरी एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज चौहान क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की श्रृंखला खेली गई रोमांचित फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन नरेंद्र सिंह टीम के ओपनर बल्लेबाज तनिष्क कुमार ने 25 कप्तान महान शर्मा 17 डिंपल राजपूत 55 परितोष राज 22 प्रवीण कुमार 19 रनों के सहयोग से 40 ओवर में 228 रनों का विशाल लक्ष्य दिया गेंदबाज विराट कोहली ने दो गजेंद्र दो मोहित दो गौरव एक गगन एक खिलाड़ियों को आउट किया पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज चौहान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर बल्लेबाज यश शर्मा 43 ठाकुर हर्ष 10 मोनू राजपूत 30 विष्णु 27 संदीप 36 अनुराग 11 गौरव 10 रनों के सहयोग से 226 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए रोमांचक मुकाबले में एक रन से कैप्टन नरेंद्र सिंह टीम ने जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार डिंपल राजपूत को दिया गया मुख्य अतिथि कैप्टन नरेंद्र सिंह चौधरी एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज चौहान ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी वरुण चौधरी दीपू सक्सेना आनंद शर्मा मोहसिन खान एडवोकेट शराफत अली एडवोकेट राकेश गौतम संदीप शर्मा प्रेमवीर फौजी आदि लोग उपस्थित रहे कोच रिजवान खान ने सभी आगुंतकों का आभार प्रकट किया