Sunday, February 2, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेश*नये बस स्टैंड मथुरा पर रेल्वे पुल के नीचे बनी पुलिया के...

*नये बस स्टैंड मथुरा पर रेल्वे पुल के नीचे बनी पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर लिखा पत्र* मथुरा बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने प्रबंधक नॉर्थ सेंट्रल रेलवे आगरा मंडल को पत्र लिखा ,पत्र में नये बस स्टैंड के पास बने रेलवे पुल के नीचे पुलिया चौड़ीकरण के लेकर बताया गया मथुरा नये बस स्टैंड के पास बने रेलवे पुल के नीचे बनी पुलिया सकरी होने के कारण यहां पर हर समय जाम लगा रहता है । इस पुलिया से जाने वाला रास्ता श्री कृष्ण जन्मभूमि होते हुए वृंदावन, दूसरी तरफ का रास्ता रेलवे स्टेशन, जिला मुख्यालय, मथुरा न्यायालय के साथ साथ द्वारकाधीश मंदिर पुराने शहर को जोड़ता है यह मार्ग सबसे व्यस्ततम होने के कारण हर रोज यहां पर लाखों वाहन गुजरते हैं पुलिया सकरी होने के कारण दोनों तरफ के वाहन आपस में फंस जाते हैं और लोग घंटो घंटो जाम में फंसे रहते हैं । मथुरा प्राचीन काल से ही धार्मिक नगरी होने के कारण यहां पर पूरे विश्व से हजारों की संख्या में हर रोज श्रद्धालु पहुंचते हैं जिससे लोग घंटो घंटो जाम में फस जाते हैं क्योंकि इस मार्ग से सबसे ज्यादा वाहन हर रोज गुजरते हैं । महोदय सूत्रों से पता चला है कि आपका विभाग चौथी रेलवे लाइन डालने जा रहा यह पुलिया और भी छोटी हो जाएगी जिससे लोगों की समस्या और बढ़ जाएगी आपसे अनुरोध है कि रेलवे लाइन का चौड़ीकरण से पहले इस पुलिया का चौड़ीकरण बहुत जरूरी । विनोद दीक्षित ने लोगों की समस्या का ध्यान रखते हुए शीघ्र ही समाधान की मांग की है । फोटो परिचय : बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने रेलवे प्रबंधक आगरा मंडल को पत्र को भेजते हुए

*नये बस स्टैंड मथुरा पर रेल्वे पुल के नीचे बनी पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर लिखा पत्र*

मथुरा/बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने प्रबंधक नॉर्थ सेंट्रल रेलवे आगरा मंडल को पत्र लिखा ,पत्र में नये बस स्टैंड के पास बने रेलवे पुल के नीचे पुलिया चौड़ीकरण के लेकर बताया गया मथुरा नये बस स्टैंड के पास बने रेलवे पुल के नीचे बनी पुलिया सकरी होने के कारण यहां पर हर समय जाम लगा रहता है । इस पुलिया से जाने वाला रास्ता श्री कृष्ण जन्मभूमि होते हुए वृंदावन, दूसरी तरफ का रास्ता रेलवे स्टेशन, जिला मुख्यालय, मथुरा न्यायालय के साथ साथ द्वारकाधीश मंदिर पुराने शहर को जोड़ता है यह मार्ग सबसे व्यस्ततम होने के कारण हर रोज यहां पर लाखों वाहन गुजरते हैं पुलिया सकरी होने के कारण दोनों तरफ के वाहन आपस में फंस जाते हैं और लोग घंटो घंटो जाम में फंसे रहते हैं । मथुरा प्राचीन काल से ही धार्मिक नगरी होने के कारण यहां पर पूरे विश्व से हजारों की संख्या में हर रोज श्रद्धालु पहुंचते हैं जिससे लोग घंटो घंटो जाम में फस जाते हैं क्योंकि इस मार्ग से सबसे ज्यादा वाहन हर रोज गुजरते हैं । सूत्रों से पता चला है कि आपका विभाग चौथी रेलवे लाइन डालने जा रहा यह पुलिया और भी छोटी हो जाएगी जिससे लोगों की समस्या और बढ़ जाएगी आपसे अनुरोध है कि रेलवे लाइन का चौड़ीकरण से पहले इस पुलिया का चौड़ीकरण बहुत जरूरी । विनोद दीक्षित ने लोगों की समस्या का ध्यान रखते हुए शीघ्र ही समाधान की मांग की है ।

 

फोटो परिचय : बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने रेलवे प्रबंधक आगरा मंडल को पत्र को भेजते हुए

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img