जनसागर टुडे
गाज़ीपुर बहरियाबाद – एएमएच हॉस्पिटल बहरियाबाद में ख्यातिलब्ध डायग्नोस्टिक सेंटर डॉ. लालपैथ लैब की तरफ से ब्लड जांच कैम्प लगाया गया। इसमें आने वाले सैकड़ों मरीजों का जहां न्यूनतम दर पर खून जांच किया गया, वहीं अस्पताल के डॉ. सलमान द्वारा जांचकर मरीजों को निःशुल्क परामर्श और आवश्यक दवाएं दिया गया। हाफिज फाउंडेशन के चेयरमैन अल्हाज अब्दुल माजिद ने बताया कि हाजी स्व. अब्दुल मन्नान अंसारी की स्मृति में समय समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। इस मौके पर डॉ लालपैथ लैब सादात कलेक्शन सेंटर के प्रोप्राइटर संतोष कुमार शर्मा, एरिया मैनेजर आशीष पाल, टेरीटरी मैनेजर आकाश सिंह, बहरियाबाद के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिक अंसारी गुड्डू, डॉ. निसार अंसारी, आमिर अंसारी, वसीम अहमद, साजिद, रवि प्रकाश श्रीवास्तव अंकुर, दीपक मौर्या सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। लालपैथ लैब सादात सीसी के प्रोप्राइटर संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि न्यूनतम मूल्य पर ब्लड जांच हेतु आयोजित यह कैम्प गणतंत्र दिवस अर्थात 26 जनवरी तक चलेगा, जिसका क्षेत्रवासी लाभ उठा सकते हैं।