Thursday, January 23, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRनवीन फल सब्जी मंडी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन साहिबाबाद का रजिस्ट्रेशन हुआ निरस्त

नवीन फल सब्जी मंडी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन साहिबाबाद का रजिस्ट्रेशन हुआ निरस्त

डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स द्वारा जारी किए गए पत्र से हुआ खुलासा
गाजियाबाद– नवीन फल सब्जी मंडी साहिबाबाद मे चंद व्यापारियों  द्वारा मंडी के अन्य व्यापारियों पर अपना दबदबा बनाए रखने के लिए फर्जी तरीके से  नवीन फल सब्जी मंडी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन (साहिबाबाद मंडी) बनाया गया जिसका रजिस्ट्रेशन दुकान नं0-ए-04, नवीन फल सब्जी मण्डी, साहिबाबाद गाजियाबाद का पंजीकरण सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अन्तर्गत  भी कराया गया !
इस एसोसिएशन को  डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स द्वारा एक पत्र जारी करते हुए फर्जी घोषित कर दिया गया है ! डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि हाजी बाबू खान द्वारा झूठी बुनियाद एवं झूठे तथ्यों पर नवीन फल सब्जी मंडी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन का खुद को अध्यक्ष बताते हुए रजिस्ट्रेशन किया गया है जबकि वहां पर पहले से ही इसी नाम से मिलती-जुलती एक एसोसिएशन कार्य कर रही है जिसके अध्यक्ष ज्ञानचंद यादव हैं ! व्यापारियों द्वारा आपत्ति दर्ज किए जाने के बावजूद भी इस संगठन को अवैध तरीके से चलाया जा रहा है ! इस मामले को लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स द्वारा पहले भी नोटिस भेजा जा चुका है !
 इस नई एसोसिएशन को लेकर वहां के व्यापारियों में काफी नाराजगी भी दिखाई पड़ रही थी जिसके कारण मण्डी परिसर के व्यापारियों द्वारा आपत्ति पत्र दाखिल किया जा चुका है ! यहां तक की फर्जी तरीके से चल रही इस एसोसिएशन को निरस्त करने के लिए मंडी में ही व्यापार कर रहे व्यापारी एवं एक भाजपा के युवा नेता काफी समय से प्रयासरत रहे !
पुराने एसोसियेशन के अध्यक्ष ने की थी शिकायत…
झूठ की बुनियाद पर बनाए गए इस एसोसियेशन को लेकर ज्ञानचन्द यादव ने स्वयं को नवीन फल सब्जी मण्डी आढ़ती व्यापारी विकास समिति का अध्यक्ष दर्शाते हुये शिकायती पत्र दिनांक 08.10.2024 कार्यालय में प्राप्त कराया है जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि  किया गया है कि वह इस संस्था में अध्यक्ष पद पर है जिसका पंजीकरण वर्ष 2015-2016 में आपके कार्यालय से किया गया था जिसका पत्रावली संख्या 61328-एम है। परन्तु कुछ लोगो ने आपके कार्यालय को गुमराह करके इस नाम से मिलते जुलते नाम से करा लिया है जिसका पत्रावली संख्या जीजेड/जीएचए/0071985 है आदि। साथ ही पंजीकरण निरस्त करने का अनुरोध किया गया था।
कार्यालय के पत्रांक 1837 दिनांक 26.10.2024 के द्वारा  ज्ञानचन्द यादव के शिकायती पत्र दिनांक 08.10.2024 की छायाप्रति  हाजी बाबू खान को भेजते हुये उस पर अपनी आख्या प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। आख्या प्रस्तुत करते हुए हाजी बाबू खान द्वारा कहा गया था कि ज्ञानचन्द द्वारा स्वयं जिस एसोसिएशन का अध्यक्ष बताया जा रहा है उस एसोसिएशन का पंजीकरण  नवीनीकरण कूटरचित, मिथ्या, फर्जी प्रपत्रों पर कराया गया है जिसकी जांच जब डिप्टी रजिस्टर द्वारा की गई तो पता चला कि नवीन फल सब्जी मण्डी आढ़ती व्यापारी विकास समिति, शॉप नं०-बी 2, नवीन फल सब्जी मण्डी साहिबाबाद, गाजियाबाद सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अन्तर्गत पत्रावली संख्या-61328-एम पर कार्यालय पहले से ही पंजीकृत है जबकि हाजी बाबू खान द्वारा इस बात को छुपाया गया था ! सारे तथ्यों की जानकारी लेने के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा  निर्देश देते हुए नवीन फल सब्जी मंडी व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन (साहिबाबाद मंडी) का रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया !
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img