Thursday, January 23, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorized2 फरवरी से ग्यारह दिवसीय इक्यावन कुण्डीय श्री 1008 श्री अतिरुद्र महायज्ञ...

2 फरवरी से ग्यारह दिवसीय इक्यावन कुण्डीय श्री 1008 श्री अतिरुद्र महायज्ञ एवं वृद्ध मानस सम्मेलन का आयोजन

जनसागर टुडे 


लालगंज ( आजमगढ ) –तहसील लालगंज क्षेत्र के पल्हना – तरवां मार्ग पर स्थित डुभाव पुल के समीप 02 फरवरी से ग्यारह दिवसीय इक्यावन कुण्डीय श्री 1008 श्री अतिरुद्र महायज्ञ एवं वृद्ध मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया है । श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री दयादास ब्रह्मचारी जी (उड़िया बाबा ) के परम शिष्य संत श्री त्रिभुवनदास जी महाराज देवरिया आश्रम नियर वाराणसी के सानिध्य में क्षेत्रवासियों के सहयोग से क्षेत्रवासियों के कल्याणार्थ 51 कुण्डात्मक श्री 1008 अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है । जिसकी मण्डम व पडाल की तैयारी जोर शोर से चल रही जिसमे सैकडो कारीगर कार्य कर रहे है। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए शिवाजी सिंह , कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ मोनू सिंह , सुधीर सिंह प्रबंधक , रामानुज सिंह प्रधान, सतीश सिंह पूर्व प्रधान , अजय सिंह एडवोकेट , दीपक सेठ , अशोक गुप्ता , बृजेश सिंह , जयप्रकाश सिंह, राणा प्रताप सिंह, रविंद्र प्रधान , वीरेंद्र सिंह , राणा सिंह , रामसमुझ, राजबहादुर , पप्पू सहित अन्य क्षेत्रवासी व श्रद्धालु महायज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से लगे हुए है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img