Thursday, January 23, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशआमने सामने बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक घायल

आमने सामने बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक घायल

आमने सामने बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक घायल
जन सागर टुडे संवाददाता गगन बसल 
जहाँगीराबाद / नगर के अहार बाईपास के निकट हुई दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमे उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
    जानकारी के मुताबिक जसैर निवासी लगभग 30 वर्षीय अमित पुत्र महेश बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। तभी सामने की ओर से तेज रफ्तार से बाइक लेकर आ रहे सुभाष पुत्र चंपत निवासी जसैर से उसकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में अमित सिर के बल सड़क पर जा गिरा। अमित और सुभाष दोनों इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अमित की हालत बिगड़ती देख जिला अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं सुभाष की हालत अभी गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अमित की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अमित की एक दो वर्ष की बेटी भी है और उसकी पत्नी भी घटना की खबर पाकर बेसुध हो गई।
वर्जन
—————–
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के सम्बंध में अभी कोई  तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
महेंद्र त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी जहाँगीराबाद।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img