गजियाबाद– राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी ने कहा कि अजय गुप्ता 16 जनवरी को मिजोरम राज्य के नए गवर्नर डॉक्टर जनरल वी-के-सिंह को राजमहल में मुख्य न्यायाधीश श्री विजय बिश्नोई जी ने शपथ दिलवाई, इससे पहलेमिजोरम राज्य की परंपरागत नृत्य और कलाओं के संगम द्वारा उनका ऐतिहासिक सम्मान किया गया !
इस मौके पर श्रीमती भारती सिंह पत्नी जनरल वी के सिंह,सुपुत्री मिगलानी सिंह,कुलदीप चौहान,एवं गाजियाबाद के अनेकों गणमान्य नागरिकों ने अपनी मौजूदगी को और भी ऐतिहासिक बना दिया,गाजियाबाद की नागरिकों के दिलों में छाप छोड़ने वाले,देश प्रेम से भरपूर डॉक्टर जनरल वीके सिंह को शुभकामनाएं प्रेषित की,और और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दिल की गहराइयों के साथ धन्यवाद दिया,इस मौके पर महामहिम ने सभी को धन्यवाद दिया,और भरोसा दिलाया,कि वह गाजियाबाद के निवासियों को कभी भी अपने दिल से भूलाएंगे नहीं,जिन्होंने 10 साल तक मुझे अपना प्यार और विश्वास दिया !