गाजियाबाद– राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी अजय गुप्ता ने कहा कि जनपद गाजियाबाद के पूर्व डीएम वर्तमान में कानपुर के डीएम आर-के-सिंह के मधुर व्यवहार और कुशल कार्य शैली को देखते हुए मुख्यमंत्री के सचिव के पद पर सुशोभित किया गया,जब तक आर-के-सिंह गाजियाबाद के डीएम रहे,उन्होंने अपने व्यवहार और कुशल कार्य से गाजियाबाद का सम्मान प्रदेश में बढ़ाया ही नहीं,बल्कि टॉप 10 में लेकर आए,अनेकों परियोजनाओं की सौगात गाजियाबाद के निवासियों को दी,उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर महानगर के निवासी दिल की गहराइयों के साथ उनका बंदन अभिनंदन करते हैं,और आशा करते हैं,उत्तर प्रदेश और अधिक ऊंचाइयों को पहुंचाने का कार्य करें !