Thursday, January 23, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRअवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, हरनंदीपुरम योजना को समयबद्ध तरीके...

अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, हरनंदीपुरम योजना को समयबद्ध तरीके से क्रियांवित किया जाएगा- अतुल वत्स

ग़ाज़ियाबाद- ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) के उपाध्यक्ष  अतुल वत्स ने  18.01.2025 को प्रस्तावित *हरनंदीपुरम योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने *माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के साथ-साथ किसानों की सहमति से भूमि क्रय प्रक्रिया हेतु हुई बैठक मे किसानो द्वारा उठाये गए अवैध कालोनियों के मुद्दे पर कार्रवाई हेतु स्थल निरीक्षण कर आगे की कार्य योजना बनाई गई।
ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण हरनंदीपुरम् योजना मे तथा  आस पास अवैध निर्माण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगा ! निरीक्षण के दौरान विशेष टीम का गठन कर सभी अवैध कालोनियों और निर्माणों को शीघ्र ध्वस्त करने के निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान एक बड़े निर्माण को तीन JCB मशीन और पुलिस बल की सहायता से तुरंत ध्वस्त किया गया साथ ही अन्य निर्माणों पर लगातार कार्यवाही के निर्देश दिये गए। “हमारा उद्देश्य विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना है। अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और जनता को भी इस दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता है,” ।
 जनता से अपील :
 “ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि अवैध कालोनियों में भूखंडों या मकानों की खरीद-फरोख्त न करें। ऐसा करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे भविष्य में गंभीर वित्तीय और कानूनी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।”
हरनंदीपुरम योजना जो कि 501 हेक्टेयर मे विकसित की जा रही है,के तहत क्षेत्र में सुनियोजित विकास सुनिश्चित किया जाएगा। इसमें हरित क्षेत्र, आधुनिक आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उपाध्यक्ष  द्वारा सभी टीम को यह निर्देशित किया गया कि आप यह सुनिश्चित करेंगे कि हरनंदीपुरम योजना का विकास एवम  उच्चतम न्यायालय के आदेशों और प्राधिकरण की नीतियों के अनुसार समयबद्ध तरीके से लागू हो।
 प्राधिकरण का संदेश :
ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अवैध निर्माणों और अव्यवस्थित शहरीकरण को रोकने के लिए दृढ़ है। उपाध्यक्ष  अतुल वत्स ने कहा, “हम हरनंदीपुरम योजना को ग़ाज़ियाबाद के विकास का एक मॉडल बनाएंगे। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और जनता से सहयोग की अपेक्षा है।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img