साहिबाबाद-राष्ट्रीय व्यापार मंडल इकाई लाजपत नगर साहिबाबाद गाजियाबाद के संगठन व अध्यक्ष ठाकुर सुखबीर सिंह ने भारी संख्या मैं संगठन में व्यापारियों को जोड़ा और पदों के साथ मनोनीत किया और सभी व्यापार भाइयों को एक होकर अपने लाजपत नगर साहिबाबाद क्षेत्र को आगे बढ़ाने और सफाई मुक्त क्राइम मुक्त करने का किया वायदा और हर व्यापारी के साथ हर सुख दुख में साथ रहने के लिए उठाई आवाज ठाकुर सुखबीर सिंह ने कहा एक रहेंगे तो नेक रहेंगे बाटेंगे तो काटेंगे संगठन में शामिल हुए एडवोकेट इंद्रवीर राघव प्रमोद राणा अरुण चौहान योगेश शिवकुमार नकुल वर्मा कमल पाटिल विक्रम बैसला राकेश मंडोला विनोद चौहान मयंक वर्मा लोकेश गुप्ता अंकित शर्मा शंकर मित्तल राहुल वर्मा विनोद बालियां विक्की संजय साहनी ऋषि सेंगर रविंद्र बालियां आशीष शर्मा गोपाल पुजारी अनिल राणा दिनेश शर्मा चिंटू हांडा कुमकुम चौधरी अमृता शर्मा इत्यादि मुख्य है !