डीएम सीपी सिंह का स्थानांतरण होने पर मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के साथ क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने कृष्ण जी की प्रतिमा भेंट कर दी विदाई।
डीके निगम
बुलंदशहर शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी बुलंदशहर सीपी सिंह का बृहस्पतिवार की देर रात हुए मथुरा स्थानांतरण के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में हुए विदाई समारोह में मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव के साथ क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को कृष्ण भगवान की प्रतिमा भेंट कर विदाई देते हुए जनपद बुलंदशहर में लगभग 3 साल 4 महीने के कार्यकाल को बतौर डीएम ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने वाला शासन की योजनाओं को धरातल पर अक्षर से पालन करने वाला तथा सामाजिक व्यक्तित्व के रूप में व्यवहार कुशल प्रशंसक बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मथुरा में भी अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय व लाभ दिलाने का आह्वान किया। जिस पर जिलाधिकारी सीपी सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ-साथ क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों का विदाई समारोह में आभार प्रकट कर भगवान कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा आगमन पर स्वागत की बात कहते हुए अपनी ओर से शत प्रतिशत अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने तथा प्रशासन की कुर्सी पर बैठकर न्याय करने का आश्वासन दिया प्रतिमा भेंट करने वालों में क्षत्रिय महासभा के संरक्षक कुंवर अभय प्रताप सिंह, मंडल महासचिव मेरठ प्रदीप राघव, मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव आदि लोग सम्मिलित रहे।