जनसागर टुडे
आजमगढ़ पल्हना / सूरज सिंह – आजमगढ़ के पल्हना ब्लॉक स्थित लहुआ खुर्द रेवचनपुर में मानवता व सेवा की भावना के साथ मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया | लहुआ खुर्द रेवचनपुर के प्रधान पद के प्रत्याशी व समाजसेवी श्रवण यादव के द्वारा उनकी निजी आवास पर खिचड़ी भोग का स्टाल लगाकर लोगों की सेवा की गयी | साथ ही साथ उनके निजी आवास पर मकर संक्रांति के दिन उनके ग्राम सभा के सभी जरूरतमंद बुजुर्ग व महिलाओं को 150 कंबल व शाल वितरण किया गया | समाज सेवी व प्रधान पद के प्रत्याशी श्रवण यादव के इस सेवा भाव को देखर गांव के सभी बुजुर्गों महिलाओं व जरूरतमंदों ने उनको ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए और तरक्की का करने का आशीर्वाद दिए | वही श्रवण यादव ने गांव को सभी लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए सभी को धन्यवाद प्रेषित किये | और बताया कि मैं प्रधान पद का चुनाव लड़ रहा हूं तो उसका मूल उद्देश्य गांव के विकास का है जिससे गांव का विकास हो | वही अमित यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत लहुआ खुर्द एक बड़ी ग्राम सभा है | जिसमें हमारे युवा प्रधान व समाजसेवी श्रवण यादव गांव के विकास के लिए पहल शुरू कर दिए हैं, और बताया कि आगामी 14 अप्रैल को लहुआ खुर्द मडईया मे भी एक कार्यक्रम रखा गया है| जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक मूर्ति को स्थापित किया जाएगा | वही अमितो यादव ने बताया कि यह ग्राम सभा बहुत बड़ी है जहां कई लोग ऐसे भी हैं जो कई सुविधाओं से वंचित है या जो व्यवस्था पूर्ण नहीं है उनको पूरा करने का पूरा प्रयास रहेगा साथ ही साथ समुचित विकास कार्य करने का प्रयास करेंगे | खिचड़ी भोज व कंबल वितरण के इस सामाजिक कार्य में प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी श्रवण यादव के साथ अमित यादव,दीपक यादव, संजय यादव, संतोष, अजय,निलेश, अनिल, ललता यादव,साहबराज यादव, फूलचंद यादव,संतोष यादव,रमाशंकर राजभर,सहित ग्राम सभा से भारी संख्या में लोग मौजूद रहे |