जनसागर टुडे
आजमगढ़ सिधौना – आजमगढ़ के मेहनजापुर के सिधौना बाजार में बंदरों का आतंक बना हुआ है।बंदरों का झुंड सुबह शाम सड़कों पर घर के ऊपर रखे टीनो पर उछल कूद मचाना शुरू कर देते हैं आए दिन लोगों के सामान छीन कर भाग जा रहे हैं। दुकानदारों के समान दुकान के अंदर से लेकर चले जा रहे हैं। भगाने पर काटने को तैयार हैं छोटे-छोटे बच्चे थोड़ा भी आवाज करते हैं मैदान में खेलने के लिए निकलते हैं तो सभी बंदर झुंड बनाकर घेर लेते हैं जिसके डर से बच्चे बूढ़े नौजवान सभी परेशान हैं बाजार में रहने वाले लोगों के घरों में भी बंदर प्रवेश कर जा रहे हैं और सामान लेकर चले जा रहे हैं। घर में रहने वाली औरतें भी इसके आतंक से डरी हुई है। गांवों में भी इनका प्रकोप दिखाई दे रहा है बच्चे और महिलाओं को देखकर ये सभी बंदर ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं जिससे आए दिन खतरा बना हुआ है रात दिन बाजार वासियों के अंदर डर बना हुआ है इस विषय पर जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है कि जनहित के लिए बंदरों को पड़कर उनके स्थान तक पहुंचाया जाए।जिससे इस समस्या से लोग निजात पा सके जिससे बंदरों का डर लोगों के अंदर से समाप्त हो सके।