जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद।भारतीय जनता पार्टी हाई कमान ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी और गाजियाबाद निवासी विनीत त्यागी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव का सह – प्रभारी युवा मोर्चा नियुक्त करते हुए बड़ी जिम्मेदारी देने का काम किया है।
युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्य ने सुचना जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है !
वहीं जिम्मेदारी मिलने के बाद विनीत त्यागी ने जानकारी देते हुए कहा की दिल्ली विधानसभा मे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
जिसको पूरी ईमानदारी व निष्ठा और मेहनत के साथ निभाउंगा और पार्टी को दिल्ली चुनाव मे एक ऐतिहासिक जीत दिलाने का कार्य करूंगा।
विनीत त्यागी को नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है।और सभी लोगों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दी है जिसका आभार विनीत त्यागी ने व्यक्त किया है।