वार्ड-58 ग्राम मवई मे पंडित प्रमोद शर्मा के नेतृव मे उनके आवास पर विजय नगर मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष विजयनगर मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा का स्वागत और सम्मान किया गया और उन्हें मंडल अध्यक्ष बनने की बधाई दी गई ! पंडित प्रमोद शर्मा ने फूल माला पहनते हुए पवन शर्मा को मंडल अध्यक्ष बनने की शुभकामना दी !मौजूद लोगों का आभार व्यक्त करते हुए पवन शर्मा ने कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्व समेत हमारे सांसद अतुल गर्ग एवं शहर विधायक संजीव शर्मा का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे इस काबिल समझा और आप लोगों के बीच विजयनगर मंडल अध्यक्ष बनाकर भेजा है ! उनकी एवं आप सभी लोगों की उम्मीदों पर मैं हमेशा खरा उतरू मेरा हमेशा यही प्रयास रहेगा !स्वागत किया जाने के दौरान वहां पर स्वागत मे देवनारायण शर्मा पार्षद वार्ड 58,रोहित पंडित ,राजा पंडित ,भूरू पंडित ,कुलदीप शर्मा (लेफ्टि),कुलदीप शर्मा ,देवेंद्र पंडित ,हेमंत शुक्ला ,अनूप सोनी आदि सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे !
वार्ड 58 के मवई ग्राम में हुआ नवनियुक्त विजयनगर मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा का स्वागत
गाजियाबाद– भाजपा द्वारा समाजसेवी एवं भाजपा नेता पवन शर्मा को विजयनगर मंडल अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़-चढ़कर देखने को मिल रही है जिसके कारण जगह-जगह उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित हो रहा है ! स्वागत करने वाले सभी समर्थकों के चेहरे पर पवन शर्मा को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी नजर आ रही है !