साहिबाबाद–
भारतीय जनता पार्टी के अर्थला मोहन नगर मंडल में संविधान गौरव आभियान के अंतर्गत अर्थला मोहन नगर मंडल अध्यक्ष भूषण सिंह चौहान के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आए पूर्व पार्षद बिजेंद्र सिंह चौहान ने डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए कार्य को बताकर सभी का संबोधन किया व सभी सम्मानित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं को आने वाले संविधान गौरव आभियान की रूपरेखा से अवगत करवाते हुए उनसे आग्रह किया कि वो अपने अपने बूथ व ग्रह मंडल पर टोलियां बनाकर औरों को भी जागरूक करने का काम करे ! बैठक के आयोजन के दौरान नव नियुक्त अर्थला मोहन नगर मंडल अध्यक्ष भूषण सिंह चौहान का स्वागत और सम्मान भी फूलमाला बनाकर किया गया एवं उन्हें मंडल अध्यक्ष बनने की बधाई दी गई ! बधाई देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए मंडल अध्यक्ष भूषण सिंह चौहान ने कहा कि आप सभी लोग अपना प्यार और आशीर्वाद मेरे प्रति ऐसे ही बनाए रखें !बैठक में मुख्य रूप से नीरज वर्मा (जिला प्रतिनिधि), नीरज चौहान , कौशल चौहान , रीना चौहान , संतोष गिरी ,पायल चौहान , राजेश सिंह ,डॉक्टर राजेश ,मोनू वाल्मीकि , बादल चिंडालिया , भूपेन्द्र सिंह , थान सिंह , पुनीत राजपूत , राज कुमार खन्ना , नासिर अली ,अनिल चौहान , सतीश नागर , संदीप चौहान , राजीव त्यागी , मनोज बोहरा , अमित शाह , ओमवीर चौधरी , कपील गोयल , विनोद राठौर , छन्नू सिंह लोधी , आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे