*आशा की नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को ठुकराया, दबंगों से दिलाई पति को धमकी,पीड़ित ने दी थाने में तहरीर*
पहासू (बुलन्दशहर)। पत्नी ने एन०एच०एम० (सरकारी स्वास्थ्य मिशन) के तहत नौकरी पाते ही पति से पीछा छुड़ाने के लिए अपने क्षेत्र के दबंगों से पति को जान से मारने की धमकी व आतंकित कर पहुंचाया डिप्रेशन में पति ने दबंगों के खिलाफ मोबाइल रिकॉर्डिंग सहित पहासू थाना प्रभारी से लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार। प्राप्त विवरणनुसार पीड़ित कामिल की शादी लगभग नौ वर्ष पहले सम्भल के मोहल्ला राय सत्ती क्षेत्र की चीवन दास सराय निवासी इमराना पुत्री हनीफ से हुई थी जिससे 5 व 7 वर्ष के दो पुत्र है। जिससे मायके में नौकरी लगते ही पत्नी ने पति पर मारपीट की झूठी शिकायत दर्ज कराते हुए सम्भल क्षेत्र के वन स्टॉप सेंटर में विगत सितम्बर माह में शिकायत दर्ज करा दी जहां कई तारीखें पड़ने पर पति के साथ सुसराल जाने पर तैयार नहीं हुई तथा पति से फैसला कराने की अपनी ही बात पर अड़ी रही जबकि पति उसकी मान मनोव्वल कर उसको अपने साथ रखना चाहता था इसके बाबजूद अपने परिवार को बचाने के खातिर पीड़ित पति 7 माह तक वहां मजदूरी कर किराए के मकान में रहा। लेकिन पत्नी ने अपने भाई व भतीजे व दबंगों के द्वारा मारपीट कर उसको वहां से भगा दिया। व फोन कर तलाक की मांग करने लगी। तथा अब 8 जनवरी बुधवार को करीब आधा दर्जन फोन कर अपने क्षेत्र सम्भल के दबंग आदिल खान व फरहत खलील के द्वारा उसको गाली गलौज,जान से मारने की धमकी,ठंडा पानी डाल – डालकर हड्डियां तुड़वाने तथा उसको घर से उठवा लेने की धमकिया दी जिसकी पीड़ित के पास सभी काल रिकॉर्डेड है। वहीं पहासू थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। शीघ्र ही जांच कर उक्त दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।