महाकुंभ जन जागरण यात्रा में मुख्य अतिथि रुप के शामिल हुए संसदीय अध्ययन समिति के सभापति डॉ. सुरेंद्र चौधरी
प्रयागराज। गुरुवार को गोहानिया जारी बाजार से होते हुए एक महाकुंभ जन जागरण यात्रा निकाली गयी, जो काटी मेंं जाकर समाप्त हुई।
इस महाकुंभ जन जागरण यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के सभापति दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री डॉ. सुरेंद्र चौधरी शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पर महाकुंभ जन जनजागरण यात्रा में शामिल डॉ. सुरेंद्र चौधरी व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस मौके पर संसदीय अध्ययन समिति के सभापति डॉ. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि 13 जनवरी से शुरु होने जा रहा महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा सनातनी आयोजन होने जा रहा है, जो बहुत दिव्य व भव्य है। इस बार महाकुंभ की तैयारियों व व्यवस्थाएं सीधे मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ जी की देखरेख में हो रही हैं। यही कारण है कि महाकुंभ में अभूतपूर्व व्ववस्था व सुविधाएं देखने को मिल रही हैं।
डॉ. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि महाकुंभ में देश विदेश से 40 करोड़ सनातनियों के आने की उम्मीद है। प्रदेश सरकार ने सभी आगन्तुकों की सुरक्षा, रहने खाने से लेकर सभी आवश्यक उपलब्ध कराने की डिजिटली शानदार व्यवस्थाएं कर रखी है। इसके लिए मुख्यमंत्री व उनकी टीम बधाई के पात्र तो हैं ही, आधुनितक सुविधाओं के लिए साधु संतों, अखाड़ों व हजारों धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से साथ-साथ जनता जनार्दन का सहयोग के लिए हृदय से आभार है।महाकुंभ जन जागरण यात्रा में मुख्य अतिथि रुप संसदीय अध्ययन समिति के सभापति डॉ. सुरेंद्र चौधरी के साथ पूर्व विधायक पंडित, उदयभान करवरिया, काशी क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा महामंत्री सुनील पटेल, शुभम पटेल आदि अनेक भाजपाई थे।यह जानकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी सभापति संसदीय अध्ययन समिति राज्य मंत्री दर्जा प्राप्तउत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि एवं भाजपा नेताजितेंद्र गौड धोबी ने दी है
……..