जनसागर टुडे
आजमगढ़ मेहनगर / सूरज सिंह – मेहनगर प्रखंड के जाफरपुर गांव स्थित अस्थायी गौ आश्रय स्थल में पशुपालन विभाग के ब्लॉक डॉक्टर राहुल मिश्रा की उपस्थिति में विहिप गोरक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा विधिवत गौपूजन किया गया।
इस दौरान बोरे से बने सौ से अधिक वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में विहिप गोरक्षा विभाग के विभाग संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह जी, ग्राम प्रधान जाफरपुर बलिराम चौहान जी और ग्राम प्रधान नई सूरज पाण्डेय जी उपस्थित रहे। विहिप गोरक्षा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गौ आश्रय स्थल पर यह बोरा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम गौशालाओं में आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला सह मंत्री चंद्रेश यादव, जिला संयोजक सूरज पांडेय “हरदासपुर” , निलेश पांडेय, बलवंत सिंह, शिवा विश्वकर्मा, कृष्णा, रामअवध, पंकज, हरिशचंद्र, राजेंद्र, मोती, शशिकला देवी, महनता देवी और सुभावती देवी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।