मंडल स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले वेटलिफ्टरों को किया सम्मानित
दैनिक जनसागर टुडे गगन बंसल संवाददाता
जहाँगीराबाद / नगर की समाजसेवी संस्था ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी ने मेरठ मण्डल में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले पावर लिफ्टर्स को सम्मानित किया। इस सम्बंध में सोसायटी के संरक्षक कृष्णराज सिंह के नेतृत्व में अध्यक्ष विपिन रोहिला, सचिव डॉ जितेंद्र राघव, अनिल पंवार, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष विपिन रोहिला ने कहा कि यह अत्यंत खुशी का विषय है कि हमारे नगर के प्रतिभाशाली वेटलिफ्टर पूरे विश्व में वेटलिफ्टिंग में जहांगीराबाद का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर शाश्वत बंसल, साहिल सिरोही, मधुकर त्यागी, गौरव कुमार, जतिन सैनी को नगर का नाम रोशन करने पर संस्था ने सम्मानित किया गया और उनका मनोबल बढ़ाया।